वात्सल्य ग्राम: गुरु शिष्य को कराता है आत्मबोध

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। वात्सल्य ग्राम में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने अपने गुरु युगपुरुष स्वामी परमानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर गुुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ किया ।

उन्होंने वेद मंत्रों के बीच चरण पादुकाओं का पूजन किया। उनके बाद शिष्यों ने साध्वी ऋतंभरा का चरण पूजन आरती की। देश भर से आए भक्तों ने भी श्रद्धा के साथ अपने गुरु के चरणों अपने भाव पुष्प अर्पित किए। दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कि गुरु शिष्य को आत्मबोध कराता है । शिष्यों के अंतर पट पर पड़ी धूल को हटाकर उनके ज्ञान चक्षु को खोल देता है।

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है। किसी को भेंट करें तो पुस्तकें भेंट करनी है । स्वयं को पहचानना है और स्वयं को पहचान कर अपनी शक्ति को राष्ट्रीय कार्य में लगना है ।समविद गुरुकुलम की सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संचालन अक्षिता, वत्सला तथा श्यामा ने किया । कार्यक्रम में संजय गुप्ता, स्वामी सत्यशील, साध्वी सुह्रदया, साध्वी समन्विता, सुमनलता, शीशपाल सिंह, आस्था भारद्वाज, रविकांत गर्ग ,अजय गोयल कैप्टन हरिहर शर्मा तथा ओम प्रकाश बंसल आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. उमाशंकर राही ने किया । साध्वी सत्यप्रिया ने आभार व्यक्त किया ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*