टमाटर, गोभी, पालक, मूली, बैंगन भी महंगे हुए, बारिश के चलते खेतों में खराब हुईं हरी सब्जियां, उपभोक्ताओं की जेबों को लगा जोर का झटका
पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की फसलें खराब हो गयी हैं। इसका असर सब्जी मंडियों में दिखने लगा है। आलू की कीमतें प्रति किलो पांच किलो बढ़ गई हैं। अन्य सब्जियों के भाव भी पांच से दस रुपये प्रति किलो बढ़े हैं। सर्वाधिक तेजी हरा धनिया पर आई है जो 200 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है। शिमला मिर्च भी 200 रुपये प्रति किलो बिकने लगी है। अदरक, हरी मिर्च, प्याज की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
शहर में सब्जी विक्रेता ने बताया कि बारिश के चलते सब्जी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है जिसके चलते जो किसान अपनी फसलें हर रोज मंडी में लाते थे, वे नहीं ला पा रहे हैं या कम मात्रा में ला रहे हैं। इससे कीमतें बढ़ गई हैं। 20 रुपये बिकने वाला आलू 25 रुपये प्रति किलो हो गया है। किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी सब्जियां बारिश की चपेट में आ चुकी हैं। फूलगोभी, बंदगोभी, पालक, टमाटर, हरीमिर्च की फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।
रेट चार्ट (प्रति किलो)
आलू 25 रुपये
टमाटर 40 रुपये
फूलगोभी 60 रुपये
खीरा 40 रुपये
करेला 60 रुपये
परवल 60 रुपये
अदरक 80 रुपये
शिमला मिर्च 200 रुपये
पत्तागोभी 60 रुपये
कद्दू 20 रुपये
मूली 30 रुपये
प्याज 25 रुपये
Leave a Reply