वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कंप, दो दर्जन के किये चालान

ट्रेफिक पुलिस के चेकिंग अभियान से यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। आज भी ट्रेफिक पुलिस ने सिविल लाइन इलाके में चेकिंग अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों का चालन किया। साथ ही कई लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
‘शनिवार को महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के सामने एसपी ट्रेफिक डाॅ. बृजेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दुपहिया व चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग कर समन शुल्क वसूला गया। साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरुक किया गया।
एसपी ट्रेफिक डाॅ. बृजेश कुमार ने बताया कि इन दिनों ट्रैफिक विभाग द्वारा वाहन चालकों को वाहन के नियमों का पालन कराने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि शहर में चल रहे बिना कागजों के वाहनों का चालान कर समन शुल्क वसूला जाए, वहीं जो लोग बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हैं उन को जागरूक किया जा रहा है कि वह वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने बताया कि वाहन चालक की जरा सी लापरवाही के चलते लोगों की जान जाने का खतरा बन जाता है। इसके कारण कई परिवार अपनों से बिछड़ जाते हैं। देखने में आ रहा है कि मथुरा जनपद में वाहन चालक नियम का पालन नहीं करते हैं। जिसके कारण रोजाना कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*