उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी, लूट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच यूपी के बरेली में शुक्रवार को पुलिस ने लूट करने वाले एक ऐसे शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को साथ लेकर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की बारादरी पुलिस ने गाड़ी बुक कराकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य मैनपुरी के रहने वाले शिवचरण एवं ब्रजेश और अलीगढ़ के रहने वाले सुमित को गुरुवार रात गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट की इनोवा गाड़ी बरामद की गई है। इस मामले में सुमित की महिला मित्र पीलीभीत की रहने वाली गुरविंदर कौर और अरविंद फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्य ऑनलाइन गाड़ी बुक कर ले जाते हैं और ड्राइवर को रास्ते में मारपीट कर गाड़ी से उतार देते हैं, जिसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। किसी को शक न हो इसके लिए ये महिला को भी साथ रखते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने छह जुलाई को गाड़ी आगरा के लिए बुक कराई थी, जिसे आकाश नाम का ड्राइवर लेकर गया था लेकिन, जब आकाश का कोई पता नहीं चला तो गाड़ी मालिक ने 11 जुलाई को बारादरी थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने ड्राइवर की गुमशुदगी दर्ज कर गाड़ी और ड्राइवर की तलाश शुरू की और बदायूं से गाड़ी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई गाड़ी बरामद हो गई है, जबकि ड्राइवर का अभी पता नहीं चल पाया है। पकड़ में आए बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने ड्राइवर को औरैया में उतार दिया था। ड्राइवर की तलाश में पुलिस की टीम को औरैया भेजा गया है।
Leave a Reply