इस एक्टर के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, जबड़े में फ्रैक्चर और चेहरे पर…

नई दिल्ली। जाने-माने एक्टर विकी कौशल के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया है। वो इस हादसे के दौरान बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये हादसा इतना खतरनाक था कि उन्हें चेहरे पर 13 टांके लगाए गए हैं।
हाल ही में तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस हादसे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विकी कौशल गुजरात में भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे. शूट के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए वो हादसे का शिकार हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पता चला है कि उनकी चीक बोन्स फ्रैक्टर हो गई हैं और चेहरे पर टांके आए हैं.

बताया जा रहा है कि विकी कौशल के साथ ये हादसा 18 अप्रैल को गुजरात में जहाज पर एक एक्शन सीन के दौरान हुआ था. विकी को ये चोट उस समय लगी जब एक दरवाजा उनके ऊपर अचानक गिर पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इलाज के बाद वो अपने घर मुंबई लौट आए हैं. अभी तक विकी कौशल मीडिया के सामने नहीं आए हैं, लेकिन विकी के करीबी उनके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*