प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यूपी सरकार की सिफारिश पर जांच सीबीआई को सौंप दी है। अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस वक्त है जब महंत का शव कमरे में लटका मिला था।
दरअसल, जब कमरे में पुलिस दाखिल हुई उस वक्त का यह वीडियो है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा है और पंखा चल रहा है। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो हो रहे हैं। एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस इस दौरान कमरे में मौजदू शिष्यों से पूछताछ करते दिख रही है। वहीं पास में नरेंद्र गिरि के सबसे प्रिय शिष्य बलबीर गिरि खड़े हुए हैं।
बता दें कि वीडियो में मंहत की फंदे वाली रस्सी के तीन हिस्से दिख रहे हैं, जिससे मामला संदिग्ध दिखाई पड़ा रहा। रस्सी का पहला हिस्सा पंखे में फंसा था, दूसरा हिस्सा नरेंद्र गिरि के गले में लटका था। जबकि तीसरा हिस्सा जो था वह एक कांच की टेबल पर रखा हुआ था। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलते ही आनंद गिरी और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप को भी हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में आनंद गिरी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने आद्या तिवारी और आनंद गिरि को आमने-सामने बैठाया था। बुधवार को आनंद गिरी और आद्या तिवारी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि यूपी सरकार ने सीबीआई जांच के पहले ही एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है। एसआईटी में 18 लोग शामिल हैं। प्रयागराज पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Leave a Reply