
यूनिक समय, कोसीकलां /राया। विद्युत अधिकारियों ने विजिलेंस की टीम के साथ कोसीकलां और राया में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापे मारे। छापों की खबर से सोते लोगों की नींद टूट गई। कई इलाकों में विद्युत चोरों में खलबली मच गई।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार शहर के कमला नगर, गांगवान मुहल्ला, खेडा ऊपर एवं तांगडा मौहल्ला आदि मौहल्लों में छापेमारी की। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने के आरोप में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में एसडीओ निशान्त जोशी, एसडीओ चौमुहां, जेई अशोक यादव, जेई संदीप शेरगढ़ आदि शामिल थे।
राया प्रतिनिधि के अनुसार विद्युत उपखण्ड अधिकारी सामथ्र्य श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में प्रवर्तन दल प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने मोहल्ला व्यापारी, फजियत पुर की नगरिया, नागल रोड, शिवदत्त गली तथा बलदेब रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया दो दर्जन से अधिक कनेक्शन काटकर कार्यवाही की गयी। विजिलेंस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। इस दौरान अबर अभियंता जितेंद्र सिंह, कृष्णवीर सिंह, प्रवर्तन दल के अनिल कुमार एवं मुकेश कुमार आदि शामिल थे।
Leave a Reply