बंगाल में उपद्रव: सांसद का खुलासा—’रोहिंग्याओं की घुसपैठ बढ़ रही, बंगाल को जलने से बचा लें’

कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देश के 12 राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हिंसा में एक बार फिर रोहिंग्या मुसलमानों की साजिश को लेकर सवाल खड़े किए हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद सौमित्र खान(Saumitra Khan) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में एक लेटर लिखा है। यह लेटर ANI न्यूज एजेंसी ने जारी किया है। इस बीच हावड़ा के पांचला बाजार में पुलिस और उपद्रवियों के बीच फिर झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रशासन ने बनहरीशपुर जीपी(ग्राम पंचायत), पंचला जीपी, बेलदुबी जीपी, सुवरारा जीपी, देउलपुर जीपी, बिकिहाकोला जीपी, मानसतला, चेंगैल, निमदिघी, गंगारामपुर, बाजारपारा, फुलेश्वर सहित ज़िले के कई इलाकों में 13 जून सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू की है। आगे पढ़ें क्या लिखा लेटर में…

भाजपा सांसद सौमित्र खान ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे लेटर में कहा-“मैं बहुत दुःख के साथ आपको पश्चिम बंगाल के मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत करना चाहता हू्ं। पश्चिम बंगाल का इतिहास और महत्व भुलाने वाला नहीं है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है। कभी यह कहावत काफी प्रसिद्ध हुआ करती थी-‘पश्चिम बंगाल आज सोचती है, देश उसे कल सोचता है।’ लेकिन अत्यंत दु:खी मन से आपको बताना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल दिन-प्रतिदिन गर्त में जा रहा है।”

सांसद ने आगे लिखा-“मैं आपको सिर्फ इस सप्ताह के बारे में अवगत कराना चाहता हूं कि 9 जून को हावड़ा में प्रदर्शन के नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग 6 लगभग 12 घंटे तक बाधित किया गया, जिसके कारण लाखों लोग प्रभावित हुए। वैसे ही 10 जून को पार्क सर्कस में अत्यंत दु:खी करने वाली घटना घटित हुई। वहीं डोमजूर थाना में रोहिंग्या व तृणमूल के गुंडों के द्वारा राज्य पुलिस को बर्बरता से पीटा गया।”

सांसद सौमित्र राय ने लिखा-“पश्चिम बंगाल में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मां माटी मानुष के नाम पर सत्ता में आने वाली तृणमूल की सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र भवानीपुर में ही डबल मर्डर केस की घटना होती है। पश्चिम बंगाल की जनता त्राहिमाम कर रही है। लोग डरे हुए हैं। प्रदेश की जनता खौफ में हैं। गुंडे-मवाली पर कोई अंकुश नहीं है। रोहिंग्या का घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है तथा उनके द्वारा अपराध प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोहिंग्या को राज्य सरकार मोहरा बना कर प्रदेश के जनता पर जुल्म ढा रही है। मैं आपसे अनुरोध और विनती करना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल को जलने से आप कृपया बचा लें। हमारा बंगाल सुरक्षित नहीं है। बंगाल वासियों को सुरक्षित रखने आप अतिशीघ्र केंद्रीय बल नियुक्त करें। उनके जिम्मे पश्चिम बंगाल की सुरक्षा सौंपें। मुझे आशा है कि आप जल्द ही हम सब पश्चिम बंगाल वासियों को इस दमनकारी और अत्याचारी सरकार से सुरक्षित रखने में हमारी मदद करेंगे।”

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*