विप्रा ने व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंडों को बेचा

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण ने दो व्यावसायिक एवं चार आवासीय भूखण्ड की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ की आय अर्जित की है। यह प्लॉट काफी समय से खाली चल रहे थे। बताया जाता है कि प्राधिकरण सभागार में भूखण्डों की नीलामी रिकार्ड स्तर पर हुई है। चैतन्य विहार फेस दो में व्यवसायिक भूखण्ड /दुकान जिसकी बेस कीमत मात्र 2 लाख 53 हजार थी उसकी बोली 15 लाख 69 हजार रुपये पर खत्म हुई। इसी प्रकार दूसरे भूखण्ड का बेस प्राइस चार लाख 15 हजार था, वह 26 लाख अधिक में बिका है। ये दोनों प्लॉट भगवान सिंह द्वारा लिए गये है।

कदम्ब विहार आवासीय योजना में 12 लाख 65 हजार का प्लॉट 15 लाख 55 हजार में संजय कुमार ने लिया है। एक प्लॉट 17 लाख 50 हजार में राहुल रावत को मिला। इसी कॉलोनी में 105 मीटर का भूखण्ड जिसकी बेस प्राइस 16 लाख 11 हजार थी उसको जीवन लाल द्वारा 47 लाख रू. में क्रय किया गया। सबसे अधिक बोली 136 मीटर प्लॉट की लगी जिसकी प्राधिकरण द्वारा कीमत 21 लाख 75 हजार रखी गई थी वह काफी जद्दोजहद के बाद 61 लाख 50 हजार में संगम सिंह ने खरीदा। जानकारी के अनुसार अन्य सम्पत्तियों की नीलामी अब  17 सितंबर को होगी। प्राधिकरण सचिव राजेश सिंह, एसओडी क्रांति शेखर सिंह, चीफ अभियंता आप.पी.जायसवाल, मुख्य लेखाधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी की कमेटी ने नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई। पूरी कार्यवाही की वीडियों ग्राफी कराई गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*