फिल्मकार लीना मणिमेकलाई इन दिनों अपनी विवादित डाक्युमेंट्री फिल्म काली को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म के पोस्टर की वजह से विवाद बढ़ गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में देशभर में कई जगह उनके लीना के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। खुद भारत सरकार ने विवादित पोस्टर को लेकर कनाडा सरकार से आपत्ति दर्ज कराई है।
Madame @LeenaManimekali .
You have not stuck to your commitment & promise you made to this country.
It’s 8 yrs now that @narendramodi ji is the PM & you have still not packed your bags to China or Pakistan .
U are a liability to this country . #ArrestLeelaManimekalai pic.twitter.com/4AiKiloLNK— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 5, 2022
वहीं, लीना ने फिल्म का विवादित पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। भारत सरकार ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी लीना के इस पोस्ट पर उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया था। इसके बाद ट्विटर ने बीते बुधवार को इस पोस्टर को उनके अकाउंट से हटा दिया था। बहरहाल, विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि लीना ने गुरुवार सुबह एक और विवादित फोटो पोस्ट की है, जिसमें शिव और पार्वती के प्रतीकात्मक कलाकार स्मोक करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस ट्वीट पर भी यूजर्स उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।
दूसरी ओर, लीना मणिमेकलाई के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए लीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करती दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट 13 सितंबर 2013 का है, जिसमें लीना ने लिखा, मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बने तो मैं कसम खाती हूं कि अपना पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि अपनी नागरिकता भी हमेशा के लिए छोड़ दूंगी।
वहीं, एक और फिल्मकार अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल से लीना के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, मैडम लीना मणिमेकलाई, आपने अभी तक अपना वादा और संकल्प पूरा नहीं किया। अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने आठ साल हो चुके हैं। आपने अभी तक चीन या पाकिस्तान के लिए अपना बैग पैक नहीं किया है। आप इस देश पर एक बोझ हैं।
Leave a Reply