वायरल वीड़ियो: मुंबई के रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, स्काईवॉक को पहुंचा भारी नुकसान

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई  के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काई वॉक पर भीषण आग लग गई. आग लगने पर रेलवे पुलिस ने स्थानीय फायर ब्रिगेड स्टेशन से संपर्क किया. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आग से स्काईवॉक को भारी नुकसान पहुंचा है. यह लगभग पूरी तरह से जल गया है. यह स्काई वॉक रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ की सड़क को आपस में जोड़ता है. बता दें कि कॉटन ग्रीन स्टेशन हार्बर लाइन पर स्थित है.

इससे कुछ दिन पहले मुंबई से सटे नवी मुबंई के उरण स्थित ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन सीआईएसएफ फायर सर्विस के जवान थे. इसके अलावा एक जीएम स्तर के अधिकारी की भी जान चली गई थी. ओएनजीसी प्लांट में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों को खाली कराना पड़ा था और काफी मशक्त के बाद इस पर काबू पाया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*