खुशखबरी: इस कंपनी का नया प्लान, एक बार रिचार्ज और सालभर मुफ्त में करें बात

नई दिल्ली। वोडाफोन ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 16 रुपये वाला फिल्मी रिचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की थी और अब कंपनी ने 365 दिनों की वैधता वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई है।
इस प्लान के तहत यूजर्स को साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को 365 दिनों के लिए 12GB 4G/3G डेटा और प्रति दिन 100 SMS मिलेगा। इसमें एक बात ध्यान देने वाली है कि यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा कॉल करते हैं और इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को मुफ्त में वोडाफोन प्ले ऐप का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने अभी इस प्लान को चुनिंदा सर्किल के लिए लॉन्च किया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी सर्किल में पेश किया जाएगा। अगर अभी की बात करें तो अभी पंजाब सर्किल के यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैंं।
वोडाफोन ने यह प्लान एयरटेल के 998 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा है. दोनों ही प्लान्स में मिलने वाले फायदे लगभग एक जैसे हैं. एयरटेल के प्लान में भी 12GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100SMS और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*