Vrindavan: महिला से पर्स छीनकर भागने वाले 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीनों के पैर में लगी गोली

महिला से पर्स छीनकर भागने वाले बदमाश

यूनिक समय मथुरा। वृंदावन पुलिस की महिला से पर्स छीन कर भागने वाले तीन लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से तीनों घायल हो गए। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को वृंदावन के मिथला कुंज के सामने राधाबल्लभ मंदिर के पास एक महिला और एक अन्य महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर भाग गए थे। पर्स में 12 हजार रुपये और मोबाइल फोन था।

इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वृंदावन पुलिस की टीम इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि महिलाओं से पर्स और मोबाइल आदि को छीनकर भागने वाले तीन बदमाश गौ ग्राम धौरेरा की तरफ से चैतन्य विहार की ओर आने वाले मार्ग की आने वाले हैं।

इस जानकारी पर पुलिस टीम ने लुटेरों की घेराबंदी की। पुलिस को देख कर बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाई। पुलिस की गोली बाइक सवार तीनों युवकों के पैरेों में लगी। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से गौरव निवासी चंद्रमुखी मौहल्ला केसीघाट, विमल उर्फ लड्डू निवासी केसीघाट व रोहित निवासी ग्राम सहारा थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को इनके कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, कारतूस और खोखा कारतूस के अलावा एक बाइक बिना नंबर की और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने महिला से पर्स छीनने की घटना सहित कई अन्य घटनाओं को करने का इकबाल किया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: ‘जोधपुर झाल’ से होगी एशियन वाटरबर्ड सेंसस की शुरुआत; आगरा मंडल के 4 वेटलैंड्स पर होगी गणना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*