Vrindavan: वायरल वीडियो प्रकरण पर पंडा सभा ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

वीडियो प्रकरण पर पंडा सभा

यूनिक समय, वृंदावन। नगर में सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण में बृजवासी पंडा सभा ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले नगर में तेजी से वायरल हो रही सोशल मीडिया अकाउंट से अश्लील वीडियो प्रकरण लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट से आरोपी युवक प्रिंस को पंडा बताया गया था। जिसको लेकर बृजवासी पंडा सभा ने आपत्ति जताते हुए वृंदावन कोतवाली में ज्ञापन सौंपा है।

बृजवासी पंडा सभा ने बताया कि अधिकतर वृंदावन के पंडाओ को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं। वहीं उन्होंने साफतौर पर कहा कि आरोपी युवक का पंडा सभा से कोई भी सरोकार नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी युवक ना तो ब्राह्मण है, ना ही पंडा है।

बृजवासी पंडा सभा के सचिव राघव भारद्वाज ने बताया कि प्रिंस ठाकुर नामक आईडी से कुछ बहन बेटियों की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इसको कुछ लोगों के द्वारा पंडा बताया जा रहा है। वह ना तो बृजवासी पंडा सभा का सदस्य है, ना ही वह ब्राह्मण है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: ‘जोधपुर झाल’ से होगी एशियन वाटरबर्ड सेंसस की शुरुआत; आगरा मंडल के 4 वेटलैंड्स पर होगी गणना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*