
संवाददाता
यूनिक समय, मथरा। सांसद हेमामालिनी ने लोगों के बीच चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया। कहा कि वह मथुरा आने के लिए तरस रही थी और तड़प रही थी। कोरोना संक्रमण काल में वह मुम्बई जाकर फंस गई थी। कोरोना संक्रमण ने इतने बड़े पैमाने पर अपना जाल बिछा दिया थ कि उस दौर में सावधानी बरतना आवश्यक हो गया था। मुम्बई से दिल्ली पहुंचने में भी डर लगता था।
मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देती हुई उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों का काम उल्टा बोलना ही रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर जो भी कदम उठाए, उसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है, लेकिन देश का विपक्षी दल बिना वजह उल्टी बात कर रहा है। ओमैक्स सिटी में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन पर चर्चा की। कहा कि कृषि बिलों को लेकर समझने की जरुरत है। विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहा है। मथुरा विकास के बारे में उन्होंने कहा कि कें द्र और यूपी सरकार ने उनके कई प्रस्तावों को मंजूर किया है। प्रस्तावों की योजना धरातल जल्द आएंगी।
Leave a Reply