बरसाना: हथियार बंद बदमाशों ने मुर्गा व्यवसायी को लूटा

मथुरा। बरसाना थाना क्षेत्र के नंदगांव कांमा रोड पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने मुर्गा व्यापारी से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के डीग कामा निवासी कमल किशोर पुत्र अविनाश मुर्गों का थोक व्यापारी है। उसकी गाड़ियां मथुरा जनपद के कई कस्बों के बाजारों में मुर्गा दुकानदारों को बेचती है। रविवार को उनका चालक राजेश पुत्र धनीराम निवासी बड़ा मौहल्ला कामां डीग व उसका साथी तौफीक पुत्र संतू टाटा 407 से मुर्गा लेकर आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह बरसाना के नंदगांव-कांमा रोड़ पर पहुंचे तो तीन बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने ओवर टेक कर उनकी गाड़ी को रूकवा दिया। तमंचे के बल पर उनके पास रखे एक लाख 60 हजार रुपये लूट कर ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस चालक व उसके साथी से भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। चालक राजेश ने बताया कि उनका बेचकर पैसा लेकर जा रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*