
मथुरा। वर्ष 9171 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर मशाल पूरे देश में रवाना हुई थी। इनमें एक मशाल रविवार को यहां पहुंची। यहां सात दिन तक रहेगी। स्वर्णिम विजय वर्ष पर मशाल आज मथुरा स्टेशन पर पहुंची। गनर्स गेट पर मथुरा छावनी के स्टेशन कमांडर ने अगवानी की गई। इसके बाद उसे योद्धा गेट के अंदर ले जाया गया। जहां कई सैन्यकर्मियों और पूर्व सैनिकों ने इसका स्वागत किया।
सात दिसंबर को मथुरा रिफाइनरी और नौ दिसंबर इस्कॉन मंदिर में समारोह आयोजित किए जाएंगे। 16 दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली में स्वर्णिम विजय वर्ष का समापन समारोह होगा। गौरतलब है कि मथुरा में आई यह स्वर्णिम विजय मशाल गत 16 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चारों दिशाओं में रवाना की गईं चार स्वर्णिम विजय मशालों में से एक है।
Leave a Reply