वृंदावन में सामाजिक सदभावना यात्रा का स्वागत

संवाददाता
वृंदावन। पत्रकार एकता संघ झांसी मण्डल द्वारा बुन्देलखंड से प्रारंभ  सामाजिक सद्भावना यात्रा का मंदिरों की नगरी में समापन हो गया।  मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा  के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता नवीन चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि  रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष मुकल वार्ष्णेय ने यात्रा में शामिल सभी पत्रकारों का स्वागत किया। पत्रकार अभिषेक उदैनियां ने कहा कि पत्रकार एकता संघ ने बुन्देलखण्ड से सामाजिक सद्भावना यात्रा शुरु कर एक अच्छी पहल की है।

नवीन उपाध्याय, अंशु राघव, जीतू भारद्वाज, रोहित पचौरी, अमित तिवारी, रजत सास्वत तथा छोटू तिवारी आदि ने  सभी यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनियां, जिलाध्यक्ष झांसी पंकज रावत, जिलाध्यक्ष जालौन सुन्दरम सोनी, जिला सचिव झांसी सुरेन्द्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष जालोन आशीष समेले, जिला सचिव वलवीर पाल, चन्द्रपाल लाडुपुरा को पुष्पाहार पहनाकर और ठाकुर  बांकेबिहारी महाराज का चित्रपट भेंटकर सम्मानित किया। संचालन शिक्षायन एडवेंचर झांसी के प्रबंध निदेशक अर्पित कुमार उदैनियां ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*