वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लेकर किया कमाल, भारतीय गेंदबाज

India A vs West Indies A इस भारतीय स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल कर दिया और पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में कुल दस विकेट लिए।

 नई दिल्ली। India tour of West Indies 2019: इंडिया ए इस वक्त वेस्टइंडीज दौर पर है और इंडिया ए के साथ वेस्टइंडीज ए का पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। नार्थ साउंड में खेले जा रहे इस मैच में इंडिया ए के स्पिनर शाहबाज नदीम ने कमाल की गेंदबाजी की है। नदीम ने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच विकेट लिए। यानी नदीम ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल दस विकेट चटकाए।

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में नदीम की घातक गेंदबाजी की वजह से मेजबान टीम 228 रन पर ऑल आउट हो गई थी। नदीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के मध्यक्रम व निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया था। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी उन्होंने कहर बरपा दिया। नदीम की धातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीड ए टीम दूसरी पारी में और कम स्कोर यानी 180 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में नदीम ने वेस्टइंडीज के टॉप के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और 180 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी की वजह से इंडिया ए इस टेस्ट मैच को जीतने के करीब पहुंच चुकी है। शाहबाज नदीम ने मैच की पहली पारी में 22 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में नदीम के अलावा मो. सिराज ने तीन जबकि शिवम दूबे ने एक विकेट लिया। भारत को जीत के लिए फिलहाल 68 रन की जरूरत है और उसके नौ विकेट शेष हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*