
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल जीत लिया। यहां तक कि ग्राउंड्स मैन भी विराट को देखकर हैरान रह गए।
Virat ???????? #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FymHzYrZ3E
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 15, 2023
भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ मुकाबला बांग्लादेश की टीम ने जीत लिया है। हालांकि भारतीय टीम इससे पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर यानि रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने पहले नेपाल को हराया। जबकि लीग मुकाबले में पाकिस्तान के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं सुपर 4 में भारत पाकिस्तान को 228 रनों से हराया। जबकि श्रीलंका पर भी 41 रनों से जीत दर्ज की है।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल जीत लिया। विराट पहले वाटर ब्वॉय बनकर मैदान पर डांस करते हुए पहुंचे। उनका यह वीडियो भी वायरल हुआ। इसके अलावा वे डग आउट के बाहर खड़े थे, जब ग्राउंड्समैन ने हॉर्न बजाया। तब विराट अचानक चौंक गए और डग आउट की तरफ पहुंचे। उनका यह प्राइसलेस रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 बदलाव किए थे। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम 6 रनों से यह मुकाबला हार गई। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी लेकिन बाकी का कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे सका।
Leave a Reply