विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का मुख्य कारण इस वायरस का 18 देशों में फैलना है। इस वायरस की शुरुआत चीन में हुई थी, अब तक यह वायरस विश्व के विभिन्न18 देशों तक पहुँच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 7,711 मामले आये हैं। जबकि विश्व भर में कोरोना वायरस के 12,167 संदिग्ध मामले आये हैं। आपातकाल घोषित किये जाने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन मौजूदा स्थिति पर ज़रूरी कदम उठाने के लिए आपातकालीन समिति का गठन करेगा। भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इसका पहला मामला सामने आ चुका है, जो कि केरल का है। भारत सरकार दो विमानों में चीन से भारतीय नागरिकों को लाने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस इंसान और जानवर दोनों में सांस संबंधी संक्रमण के लिए जाना जाता है।
कोरोना वायरस के लक्षण
जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं।
इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।
फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है।
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव
अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
इसके अलावा खाने को अच्छे से पकाएं, मीट और अंडों से परेज करें यह रोग खास कर मासाहारी खाना खाने से ही फैल रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी के कुछ वैज्ञानिकों ने इसकी वैक्सीन तैयार करने के फॉर्मूले का पहला पड़ाव पार कर लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक दवा का ऐलान किया जा सकता है.
Leave a Reply