कान्हा की नगरी में कौन सा संदेश देंगे मोदी

यूनिक समय, मथुरा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 नवंबर को ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल पर आना लगभग तय हो गया हैं। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। फिर दिल्ली और लखनऊ से संकेत मिलने पर ब्रजवासियों को प्रधानमंत्री के भाषण का इंतजार है। वह कान्हा की नगरी से क्या संदेश देंगे। इसके पीछे की वजह है लोकसभा चुनाव 2024 और सांसद हेमामालिनी की दावेदारी। मोदी के भाषण से पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम गर्ल एवं सांसद हेमामालिनी और उनके साथी कलाकारों की नृत्य नाटिका मीरा वैले पर प्रस्तुति को देखने के लिए 23 नवंबर को धौली प्याऊ क्षेत्र स्थित ब्रज रज उत्सव में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ब्रजवासियों को उत्साह बढ़ गया है। वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी तन्मयता के साथ सुनना चाहते हैं। हो सकता है कि प्रधानमंत्री 23 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने से पहले श्रीकृष्ण जन्म भूमि से कोई बड़ा संदेश दें। इस संदेश में कोई बड़ा राज छिपा हो अथवा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी कोई राय रखें। वैसे प्रधानमंत्री किसी का कोई लिखा भाषण नहीं बोलते हैं, वह तो अपनी बात खुद बोलते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*