क्या होगा सरप्राइज, अब राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, फैसला आज

Rajasthan CM News

जयपुर। इस बार बीजेपी ने राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल किया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस बार पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। दोनों ही जगह पार्टी ने नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना दिया है। आज राजस्थान की बारी है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजधानी जयपुर में आकर विधायक दल की बैठक लेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का पता चल जाएगा।

राजनाथ सिंह दोपहर करीब 11:45 बजे राजधानी जयपुर पहुंचेंगे और फिर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच विधायक दल की बैठक शुरू होगी। संभावना है कि इस बैठक के बीच या फिर बैठक खत्म होने के 10 से 15 मिनट के भीतर राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।

वहीं यदि बात करें इस बार के मुख्यमंत्री चेहरे की तो यदि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस तरह पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया यदि वही पैटर्न राजस्थान में लागू किया जाता है तो यहां भी नया चेहरा ही मुख्यमंत्री होगा। इस बार मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा सहित करीब आधा दर्जन नेता है। इनमें राजेंद्र राठौड़ ऐसी शख्सियत है जो इस बार चुनाव हार गए। जबकि भाजपा के नेता ओम माथुर और अश्विनी वैष्णवी इस लिस्ट में बताए जा रहे हैं। हालांकि एक संभावना यह भी है कि पार्टी उसी को मुख्यमंत्री बनाएगी जिसने विधानसभा का चुनाव जीता था। क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी ने कुछ ऐसा ही किया।

भले ही अभी तक मुख्यमंत्री का नाम पूरी तरह से सामने नहीं आया हो लेकिन इस बार संभावना है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं होगी जबकि उनकी जगह किसी सामान्य वर्ग से आने वाले नेता या फिर किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा के ज्यादातर नेताओं का यही कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिसे चाहेंगे वही राजस्थान का सीएम होगा क्योंकि राजस्थान में इस बार चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*