इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल आप सभी लोग जरूर करते होंगे। वॉट्सऐप को कोई भी व्यक्ति एपल एप स्टोर और प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकता है। क्या आपने कभी सोचा है फ्री में उपलब्ध होने के बावजूद आखिर वॉट्सऐप कमाई कैसे करता है? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे कि वॉट्सऐप कैसे पैसे कमाता है। ट्विटर पर कानन बहल नाम के एक यूजर ने बताया कि वॉट्सऐप ने 2021 में 71,191 करोड रुपयों की कमाई की। लेकिन कैसे?
वॉट्सऐप को 2009 में जैन कौम और ब्रायन एक्टन ने शुरू किया था। शुरुआत में वॉट्सऐप को Yahoo में काम करने वाले कुछ लोगों ने फंडिंग दी थी जिसके बाद ये धीरे-धीरे और पॉपुलर हुआ। कोई भी फ्री ऐप 3 तरीके से पैसे कमा सकता है। पहला एडवर्टाइजमेंट, दूसरा लोगों का डेटाबेस बेचकर और तीसरा ऐप परचेज। हर एक ऐप अलग-अलग तरीके से कमाई करता है। शुरुआत में वॉट्सऐप ने लोगों से ऐप यूज करने के लिए पैसा चार्ज किया और इस तरह कमाई की। लेकिन 2014 में जब मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप को खरीदा तो उन्होंने पेड सिस्टम को खत्म कर दिया। फिर मेटा ने यूजर डेटा के आधार पर एडवर्टाइजमेंट के जरिए पैसा कमाया। 2018 में मेटा ने वॉट्सऐप फॉर बिजनेस (एक नया ऐप) की शुरुआत की और अब कंपनी इस तरीके से पैसा कमाती है। वॉट्सऐप बिजनेस में कंपनी बड़े-बड़े कंपनियों को मैसेज भेजने और एड्स के लिए चार्ज करती है। वॉट्सऐप पर बिजनेस के वेरिफाइड होने के लिए भी कंपनी अलग से पैसे चार्ज करती है। तो इस तरह कंपनी अपना रेवन्यू जनरेट करती है। आज हर बिजनेस चाहता है कि वो अपने कस्टमर के साथ डायरेक्ट जुड़े, ऐसी बात का फायदा वॉट्सऐप ने उठाया है।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं। मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लगातार ऐप पर काम कर रहा है और अब तक कई नए फीचर्स लोगों को दिए जा चुके हैं। आने वाले समय में कंपनी यूजर्स को स्टेटस पर वॉइस नोट, इंडिविजुअल चैट पर लॉक, वॉइस नोट में व्यू वंस का ऑप्शन आदि कई फीचर्स प्रदान करने वाली है।
Leave a Reply