WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, अब ग्रुप चैट में बिना टाइप किए होगी बात

WhatsApp

यूनिक समय, नई दिल्ली। WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर पेश किया है, जो चैटिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। अब ग्रुप चैट्स में लंबी-लंबी टाइपिंग करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि WhatsApp ने Group Voice Chat नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है।

इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स ग्रुप चैट में रीयल-टाइम में अपनी आवाज़ में बातचीत कर सकते हैं, वो भी बिना किसी कॉल को इनिशिएट किए। यह बिल्कुल आमने-सामने बातचीत करने जैसा अनुभव देता है।

पहले यह सुविधा केवल बड़े ग्रुप्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे सभी तरह के ग्रुप साइज़ के लिए जारी कर दिया गया है। चाहे ग्रुप में सिर्फ 3-4 सदस्य हों या 100 से अधिक, अब हर यूज़र इस वॉयस चैट फीचर का लाभ उठा सकता है।

यह सुविधा धीरे-धीरे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आपके डिवाइस पर यह फीचर अभी तक नहीं आया है, तो थोड़ी प्रतीक्षा करें — जल्द ही यह आपको भी मिल जाएगा।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह फीचर पारंपरिक वॉइस नोट्स से बिल्कुल अलग है। जहां वॉइस नोट्स में केवल एक व्यक्ति की आवाज़ रिकॉर्ड होती है, वहीं Group Voice Chat एक तरह का लाइव ऑडियो सेशन होता है जिसमें सभी सदस्य भाग ले सकते हैं, बिना कॉल बटन दबाए।

चाहे दोस्तों के साथ ट्रिप की प्लानिंग हो या ऑफिस मीटिंग की चर्चा — यह नया फीचर बातचीत को पहले से ज्यादा सहज, तेज़ और इंटरेक्टिव बना देगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*