प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जापान में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनकी खुशी दिखाई दी। जापान के प्रसिद्ध लेखक और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. तोमियो मिजोकामी ने हिरोशिमा में पीएम मोदी के साथ हिंदी में बातचीत की। तोमियो मिजोकामी हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं के जानकार हैं। प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जापान के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मशहूर जापानी ऑथर, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की#PMModi #PMModiInHiroshima #PMModiInJapan #TomioMizokami #India #Japan #G7HiroshimaSummit pic.twitter.com/7HRyvQPxBH
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) May 20, 2023
जापान के प्रसिद्ध लेखकर और हिंदी-पंजाबी भाषाओं के जानकार डॉ. तोमियो मिजोकामी ने पीएम मोदी से कहा कि वे पांच-छह बार भारत जा चुके हैं। कहा कि उन्होंने गोवा के हिंदी अधिवेशन में भी हिस्सा लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हां मैंने आपका वीडियो देखा है। इस पर तोमियो मिजोकामी ने कहा कि आप जैसे व्यक्ति से मिलकर उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है। इसके बाद दोनों लोगों ने ठहाके लगाए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
जी 7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमले को याद किया और कहा कि आज भी दुनिया हिरोशिमा नाम सुनकर कांप जाती है। नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया थरथरा उठती है। जी 7 सम्मेलन की मेरी इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है। यह अपने आप में बहुत बड़ा सुयोग है।
Leave a Reply