मथुरा में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कंट्रोल रूम पर देश-विदेश से आ रहे हैं फोन

Krishna Janmashtami

मथुरा। मथुरा में पर्यटन के कंट्रोल रूम पर देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। लोग मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का दिन, मंगला आरती व दर्शन के समय के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस वर्ष भद्रा के कारण दो दिन मनाए गए रक्षाबंधन के पर्व के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में देश-विदेश से लोग मथुरा के पर्यटन कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 18601801508 पर फोन कर पूछ रहे हैं कि मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जा रही है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोग कर रहे हे पूछताछ- Krishna Janmashtami

इसके बाद सबसे अधिक पूछताछ वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय व दर्शन को लेकर की जा रही है। पार्किंग, होटल आदि को लेकर भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। बीते एक सितंबर से पर्यटक हेल्पलाइन नंबर 18601801508 प्रभावी हुआ है। इसके नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम सुबह छह से रात नौ बजे तक संचालित हो रहा है।

हालांकि एक-दो दिन में इसे 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वह बताते हैं कि हेल्पलाइन नंबर पर सबसे अधिक फोन दिल्ली-एनसीआर, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र, गुजरात और फिर मध्य प्रदेश, राजस्थान से आ रहे हैं।

सात सितंबर को मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

यूपी के विभिन्न शहरों सहित देश के अन्य राज्यों के लोग भी पूछताछ करने वालों में शामिल हैं। पूछताछ के लिए फोन आने पर पर्यटन विभाग की टीम लोगों को बता रही है कि मथुरा-वृंदावन में सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इसके अलावा उनको यहां आने के लिए ट्रेन, बस, सड़क मार्ग आदि की भी जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेः अब गोवर्धन—बरसाना— कोसी मार्ग बनेगा फोर लेन

पर्यटक कंट्रोल रूम को स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम में संचालित आईटीएमएस कक्ष में स्थापित किया गया है। जल्द इसमें 24 घंटे शिफ्टवार पुलिस, पर्यटन, नगर निगम, राजस्व, रोडवेज तथा रेलवे के कर्मचारी भी बैठेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*