
मथुरा। मथुरा में पर्यटन के कंट्रोल रूम पर देश-विदेश से फोन आ रहे हैं। लोग मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का दिन, मंगला आरती व दर्शन के समय के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस वर्ष भद्रा के कारण दो दिन मनाए गए रक्षाबंधन के पर्व के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में देश-विदेश से लोग मथुरा के पर्यटन कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 18601801508 पर फोन कर पूछ रहे हैं कि मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जा रही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोग कर रहे हे पूछताछ- Krishna Janmashtami
इसके बाद सबसे अधिक पूछताछ वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय व दर्शन को लेकर की जा रही है। पार्किंग, होटल आदि को लेकर भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। बीते एक सितंबर से पर्यटक हेल्पलाइन नंबर 18601801508 प्रभावी हुआ है। इसके नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम सुबह छह से रात नौ बजे तक संचालित हो रहा है।
Leave a Reply