कृष्ण जन्माष्टमी पूजन के लिए कौन सा मुहूर्त है शुभ, जानिए

भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण हैं। संसार के पालन हारे का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कृष्ण भक्त इस साल जन्माष्टमी को लेकर बहुत असमंजस में हैं। कुछ लोग 23 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 24 अगस्त को मना रहे हैं।
कृष्ण का जन्म भाद्रपद के रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। तिथि के अनुसार अष्टमी 23 अगस्त को मनाई जाएगी, लेकिन अगर आप रोहिणी नक्षत्र के अनुसार देखें तो कृष्ण जन्माष्टमी 24 अगस्त को मनाई जाएगी।

कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएंं पूर्ण हो जाती हैं। आइए जानते हैं किस मुहूर्त में पूजा करना फलदायक होगा।
कृष्णा जन्माष्टमी तिथि-23 अगस्त और 24 अगस्त

कृष्ण जन्माष्टमी

23 अगस्त जन्माष्टमी- सुबह 8 बजे से लेकर 24 अगस्त को 8 बजकर 32 मिनट तक

रोहिणी नक्षत्र- 24 अगस्त को सुबह 3 बजकर 38 मिनट से लेकर 25 अगस्त सुबह 4 बजे तक
रोहिणी नक्षत्र में जन्माष्टमी मनाना शुभ माना गया है। इस दिन व्रत करने से भगवान कृष्ण खुश होकर आपको समृद्धि का वरदान देते हैं। चंद्रमा को मजबूत करने के लिए भी इस दिन विशेष तरह से पूजा अर्चना की जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*