अब मथुरा की सड़कों पर दौड़ेगा इस कलर का ई-रिक्शा

परिवहन विभाग का आया शासनादेश, लोडर वाहन सीएनजी वाहन चलेंगे ग्रीन कलर में
मथुरा। अब मथुरा वृंदावन सहित समूचे ब्रज के तीर्थ स्थलों की सड़कों पर ई रिक्शा वाइट कलर का चलता हुआ नजर आयेगा। इसका शासनादेश प्रदेश परिवहन आयुक्त ने जारी कर दिये हैं। यह जानकारी एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा ने देते हुए बताया कि बताया कि इस संबंध में उनको शासनादेश मिल गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद भर में चलने वाली ई-रिक्शा को वाइट कलर में चलाया जाएगा वहीं जितने भी लोडर वाहन जो कि सीएनजी हैं उन्हें ग्रीन कलर में चलाया जाएगा। अगर कोई भी चालक व परिचालक नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि इसको लेकर कंपनी संचालकों को अवगत करा दिया गया है। यदि उनके यहां पर जो भी ई रिक्शा, लोडर वाहन खरीदने आएगा उन्हें नियमानुसार कलर के हिसाब से ही वाहन दिया जाएगा।इसको लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि लोगों को नियमों का पालन करने में किसी भी तरह की दुविधा का सामना ना करना पड़े। अब शासन के नियमानुसार ही वाहन चालकों को अपना वाहन चलाना होगा। यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*