कोसीकलां में कौन-कौन है नशे के सौदागर, प्रतिबंधित एक हजार इंजेक्शनों के साथ युवक दबोचा

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली पुलिस के बाद अब इलाका पुलिस के हत्थे चढ़ गया नशे का सौदागर। अब पुलिस नशे के कारोबार में शामिल और सौदागरों पर नकेल कसने के लिए योजना बना रही है। सौदागर की कार से एक हजार नशे के इंजेक्शन बरामद किए । उसने यह खेप कोसीकलां से खरीदी थी।

शनिवार की रात चौकी इंचार्ज मनिंदर सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार एवं कांस्टेबिल इमामुद्दीन बाईपास पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम सतर्क हो गई। पुलिस ने बस स्टैंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक कर कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान कार से गत्ते की एक पेटी बरामद हुई। पेटी के अंदर एक हजार प्रतिबंधित इंजेक्शन रखे हुए थे। प्रतिबंधित इंजेक्शन का नाम पैनटाजोसिन है पकड़े गए कार सवार ने अपना नाम कृष्णा पुत्र अमर चंद्र निवासी रिडिका रोड, हथीन, पलवल बताया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि आरोपी ने कोसीकलां के एक मेडीकल स्टोर से नशे की यह खेप खरीदी थी, जिसे पलवल ले जाया जा रहा था। आरोपी काफी समय से नशे के धंधे से जुड़ा है। पता चला है कि आरोपी कई जगहों पर भी नशे की सप्लाई करता है।

इस गिरोह से जुडे लोगों के बार में जानकारी जुटाई जा रही है। नशे के अवैध कारोबारियों ने कोसीकलां को नशीली मंडी के रुप में विख्यात कर दिया है। तीन राज्यों की सीमा से जुडे कोसीकलां में ना सिर्फ नशीली दवाईयों की बडी खपत हो रही है बल्कि यहां से राजस्थान, हरियाणा, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र एवंं आसपास के राज्यों को नशीली दवाईयों एवं इंजक्शनों की सप्लाई की जा रही है। मेडीकल स्टोर संचालकों ने इस काम में अपने यहां काम करने वाले युवा-पीढ़ी को नशे के कारोबारियों ने लालच देकर इस दलदल में फंसा दिया है। यह कारोबारी प्रतिदिन लाखों रुपए का प्रतिदिन वारा न्यारा कर रहे हैं। पिछले करीब एक साल में करीब दो दर्जन से अधिक लोग नशीली दवाओं एवंम इंजेक्शनों की तस्करी के आरोप में पकडे़ जा चुके हैं कई तो जेल की सलाखों के पीछे आज भी बंद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*