कौन बताएगा: सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली-मुंबई में कितने गड्ढे

नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई के गड्ढों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। रोड सेफ्टी से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि दिल्ली-मुंबई में कितने गड्ढे हैं यह कौन बताएगा? कोर्ट ने ये भी पूछा है कि इन गड्डों को गिनने में इतना वक्त क्यों लग रहा है। सुप्रीम कोर्ट के सवाल के जवाब में कहा गया है कि हम जल्दी इससे जुड़ी जानकारी कोर्ट के सामने रखेंगे। आपको बता दें कि मुंबई में फिलहाल बारिश रुकी हुई है। बारिश रुकने के बाद कई जगहों से पानी भी साफ हो गया है। लेकिन सड़के पर बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए आफत बन गए हैं। मुंबई से सटे कल्याण में पिछले डेढ़ महीने में सड़क के गड्ढों ने 4 लोगों की जान ले ली है। ताजा मामला कल्याण के द्वारली गांव का हैं, जहां एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। इससे पहले 10 जुलाई को कल्याण भिवंडी रोड पर भी एक गड्ढे की वजह से सड़क हादसे में एक ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया था। इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई थी, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं 8 जुलाई को भी CCTV कैमरे में एक दर्दनाक हादसा कैद हुआ था, जिसमें गड्ढे की वजह से एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया था। संतुलन बिगड़ने से बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर एक बस के नीचे आ गई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कल्याण के गड्ढे लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से इनकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। बारिश से पहले सड़कों को दुरस्त करने के कई दावे किए जाते हैं, लेकिन हर साल बारिश के दौरान इस तरह के हादसे सरकारी दावों की पोल खोल कर रख देते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*