ठंड लगने पर क्यों आती है कंपकपी.. ऐसा क्या होता है बॉडी के अंदर जो कांप जाते हैं आप?

winter

ठंड लगने पर कंपकपी क्यों आती है? ये एक ऐसा सवाल है जो हर सर्दी के मौसम में एक बार तो जरूर दिमाग में आता है. खैर, यहां इसका जवाब जान लीजिए, वो भी एकदम आसान भाषा में…

नॉर्मल बॉडी टैंप्रेचर कितना होता है?

आमतौर पर शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहता है, जो फारेनहाइट में करीब 98.6 होता है. बॉडी के इस टैंप्रेचर में कभी-कभार ही एक-दो डिग्री आगे-पीछे होता है, फिर चाहे मौसम कोई भी हो. लेकिन जब बॉडी का तापमान गड़बड़ा जाता है तो समझ लो शरीर बीमार पड़ गया है और बीमारी की इस अवस्था को हम बुखार यानी फीवर कहते हैं.

लेकिन आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि इतनी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है फिर भी बॉडी का तापमान उतना ही है, जितना गर्मी में होता है जबकि गर्मी में तो पारा 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच जाता है और अभी 13-14 के आस-पास चल रहा है. तो इसका कारण ये है कि हमारी बॉडी में अपने नैचरल टैंप्रेचर को मेंटेन रखने के लिए एसी और हीटर दोनों लगे हैं! और बॉडी को हीट करने की प्रक्रिया के दौरान ही शरीर में कंपकपी आती है. पूरी बात जान लें…

क्यों आती है कंपकपी?

हम जब भी कोई मूवमेंट करते हैं तो उसका फायदा उठाकर हमारा शरीर हीट जनरेट करता है, जिससे शरीर गर्म रहता है. यही कारण है कि जब गर्मियों के दिनों में हम एक्सर्साइज करते हैं तो हमें बहुत तेज गर्मी लगने लगती है. लेकिन बॉडी को तो अपना टैंप्रेचर फिक्स रखना होता है. इसलिए हमें तुरंत ही पसीना आने लगता है और गर्मी का असर शांत होने लगता है. यही प्रक्रिया सर्दी के मौसम में कंपकपी आने से जुड़ी है, जिसमें शरीर अपना तापमान बढ़ाने के लिए ऐसा करता है.

सर्दी के मौसम में या फिर बुखार के दौरान गर्मी के मौसम में, जब भी हमारे शरीर का तापमान कम होने लगता है तो बॉडी कांपने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कंपकपी के दौरान हमारा शरीर हिलने लगता है और जब शरीर हिलता है तो बॉडी के अंदर हीट जनरेट होती है. कंपकपी के साथ में त्वचा की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं ताकि शरीर के अंदर जो हीट जनरेट हो रही है वो बाहर हवा में ना उड़ जाए. यही वजह है कि कंपकपी आने पर गूजबंप्स भी आ जाते हैं. यानी अगर आप अपने शरीर को हिलाकर खुद से एनर्जी जनरेट करके बॉडी टैंप्रेचर मेंटेन करने में शरीर की हेल्प नहीं करेंगे तो वह खुद भी यह काम आपको कंपकपी दिलाकर कर लेता है! है ना इंट्रस्टिंग.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*