पंजाब: टीचरों की रिटायरमेंट पार्टी और फेयरवेल पार्टी पर बैन

नई दिल्ली। पंजाब के शिक्षा विभाग ने एक ऐसा सर्कुलर जारी किया है, जिसपर विवाद हो सकता है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में होने वाली टीचरों की रिटायरमेंट पार्टी और फेयरवेल पार्टी पर बैन लगा दिया है। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग का मानना है कि इस तरह की पार्टियों का आयोजन स्कूलों में करने से टीचरों को बेवजह अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ता है और स्कूल में इस तरह के आयोजन से स्टूडेंट्स का वक्त भी बर्बाद होता है। इसीलिए स्कूलों में काम कर रहे सरकारी टीचरों और अन्य स्टाफ की रिटायरमेंट और फेयरवेल पार्टी पर पंजाब सरकार ने रोक लगा दी है। इसके अलावा स्कूलों में आने वाले पुरुष टीचरों को भी स्कूलों में पैंट-शर्ट पहनकर प्रॉपर ड्रेस कोड में आने के निर्देश दिए गए हैं। टीचरों को अपनी सहूलियत के हिसाब से कुर्ता-पजामा और जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर भी शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। इससे पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में महिला टीचरों के जींस-टीशर्ट और अन्य भड़काऊ कपड़े पहनने पर पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त से ही पाबंदी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*