मथुरा। जहां एक ओर इस बार मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है और स्थानीय नागरिकोंं से इस दिन अपने मंदिर व प्रतिष्ठानों की विद्युत सजावट की अपील की जा रही है। ऐसे में ऊर्जा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक विद्युत विभाग की मनमानी से काफी परेशान है। यमुना किनारे विश्राम घाट स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी हेली यादव ने शिकायत की कि एक फ्रीज पर 270 यूनिट का बिल आ रहा है। यहां नये स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं । उसका बिल तीन माह का नौ हजार का बिल आया है। वह इतना भुगतान नहीं कर सकता है। उसने लखनऊ फोन फोन करके इसकी शिकायत की वहां आठ हजार का बिल बनाया। यहां पर जेई के पास गया तो उसने 11 हजार का बिल बनाया दिया। उसके चमचे ने 12 हजार का बना दिया। बार बार सही कराने नाम पर उसका बिल बढता गया। अब उसका जी चाह रहा है कि वह मंदिर में मोमबत्ती जलाकर क्या मस्जिद बना दे या यमुना में डूब कर आत्म हत्या कर ले।
Leave a Reply