
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी पेशेवर सफलता के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी अब धीरे-धीरे चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल होती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर अकसर मालती की झलक देखने को मिलती है, जिससे फैंस को उनकी क्यूटनेस और टैलेंट दोनों की झलक मिलती रहती है।
हाल ही में निक जोनस ने एक इंटरव्यू में बेटी मालती के भविष्य को लेकर बातचीत की। उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बेटी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की राह पकड़ेगी। इस पर निक ने ‘द केली क्लार्कसन शो’ में कहा कि उन्होंने और प्रियंका ने इस विषय पर काफी बातें की हैं। उन्होंने बताया, “हमारी बेटी सिर्फ तीन साल की है, लेकिन उसे गाना बहुत पसंद है।”
निक ने आगे कहा, “मनोरंजन की दुनिया में करियर बनाना वाकई कमाल की बात है, लेकिन एक माता-पिता के तौर पर यह सोचना थोड़ा डरावना भी होता है, क्योंकि हमने खुद अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारा काम है उसे सुरक्षित रखना, लेकिन साथ ही उसे अपने सपनों की उड़ान भरने का मौका देना भी।”
निक ने यह भी बताया कि वह और प्रियंका अपनी बेटी की प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वे उसे अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका देते हैं, जैसे कि सॉकर, लेकिन निक के अनुसार मालती का झुकाव वहां नहीं है। “हमने उसे सॉकर प्रैक्टिस के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसका मन नहीं लगता। उसे सबसे ज्यादा खुशी गाने में मिलती है,” निक ने बताया।
साफ है कि मालती के अंदर पहले से ही कला के बीज मौजूद हैं, लेकिन निक और प्रियंका इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि बेटी को कौन-सा रास्ता अपनाना है, ये फैसला वही करेगी।
Leave a Reply