इस डिग्री से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पा सकते हैं ये शानदार जॉब

नई दिल्ली।  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। एनएसडी की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 23 सितंबर, 2019 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि-

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 सितंबर, 2019

पदों का विवरण-
असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लासिकल इंडियन ड्रामा): 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (म्यूजिक): 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (एक्टिंग): 01

असिस्टेंट प्रोफेसर को पदों पर आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया –
शैक्षणिक योग्यता –
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास बैचलर डिग्री ऑफ आर्ट्स (B.A.) और एनएसडी डिप्लोमा इन ड्रामाटिक्स या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आयु सीमा –
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन-
उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के योग्य हैं वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास इन पदों पर आवेदन के लिए अभी 23 सितंबर, 2019 तक का समय है, लेकिन वो समय रहते आवेदन कर दें। इसके साथ आवेदन की एक कॉपी का प्रिंट आउट भी अपने पास भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने पास जरूर रख लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*