महिला कांस्टेबल ने बीच सड़क पर रोक दिया प्रधानमंत्री मोदी का काफिला, फिर जो किया उसने….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। पीएम ने सुबह 11 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पहुंचकर भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ किया। इससे पहले जब पीएम का काफिला इंदौर के गांधी नगर चौराहे पर पहुंचा तो उसी वक्त रास्ते में अचानक एक एंबुलेंस आ गई। इसे देखते हुए मौके पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए प्रधानमंत्री के काफिले से पहले उस एंबुलेंस को निकाला।

दरअसल, इंदौर के जिस रोड से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था, वहां पर सैंकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रधानमंत्री के आने से करीब एक घंटे पहले वहां का सभी यातायात रोक दिया गया था। किसी को भी वहां से आने-जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन जैसे ही पीएम मोदी का काफिला गांधीनगर चौराहे पर आया तो तभी सड़क पर धार रोड से हार्न देते हुए एक एंबुलेंस आ गई। ऐसे में सभी पुलिसवाले हैरान थे कि आखिर अब क्या किया जाए।

पीएम के काफिले के वक्त आई एंबुलेंस को निकालने के लिए इंदौर की सड़कों पर तैनात महिला सूबेदार लक्ष्मी आगे आई। लेडी कांस्टेबल सबसे पहले एंबुलेंस के पास पहुंची और उसमें जाकर चेक किया कि आखिर मरीज की हालत कैसी है। लेकिन स्थिति की गंभीरता देखते हुए महिला कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने तत्काल सड़क से एंबुलेंस को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिर कुछ देर तक पीएम का काफिला वहीं रुका रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के लिए निकला।

बता दें कि जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी करीब 11.20 बजे इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में पहुंचे, तो हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। यानि पीएम का लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मंच पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*