
संवाददाता
नौहझील (मथुरा)। अस्पताल ले जाते समय गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में ही बच्चा हो गया। नगला पतराम बाग शेरगढ़ निवासी मुखराम की पत्नी कल्ला को प्रसव पीड़ा होने पर पति मुखराम ने 108 एम्बुलेंस पर फोन किया । नौहझील सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से एम्बुलेंस 15 मिनट में महिला के पहुंच गई । गर्भवती महिला की हालत गंभीर देखते हुए एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी प्रताप सिंह ने अस्पताल जाते हुए रास्ते मे ही सफलता पूर्वक प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील पहुंचकर जच्चा और बच्चा दोनों को भर्ती करा दिया ।
Leave a Reply