World Breaking News: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के व्यापार संबंधों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अतिरिक्त टैरिफ के चलते दोनों देशों के रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच, ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ जल्द ही कम कर दिए जाएंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फिलहाल भारत पर अमेरिकी टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, जिसका एक कारण यह था कि भारत पहले रूस से तेल ले रहा था। उन्होंने आगे कहा, “अब भारत ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है और मैंने भी रूस का तेल व्यापार बहुत हद तक बंद करवा दिया है, इसलिए भारत पर लगे टैरिफ को जल्द ही कम कर दिया जाएगा।” इस बात की पुष्टि करते हुए ट्रंप ने साफ-साफ कहा; “हाँ, हम भारत पर लगे टैरिफ को कम करने जा रहे हैं, जो कि हम किसी भी समय, किसी भी दिन कर देंगे।”

न्यायपूर्ण व्यापार समझौते की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका और भारत के बीच एक नया व्यापार समझौता तैयार हो रहा है, जो पहले के समझौतों से बहुत अलग और न्यायपूर्ण होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि पहले दोनों देशों के सौदे “काफी असमान” थे, लेकिन अब वे एक संतुलित डील के काफी करीब हैं।

ट्रंप ने कहा कि “अभी भारत मुझे पसंद नहीं करता, लेकिन जल्द ही वे हमें फिर से पसंद करेंगे। हमें एक न्यायपूर्ण और सभी के लिए फायदेमंद व्यापार समझौता मिल रहा है।”

मोदी के साथ ‘शानदार संबंध’ और नई नियुक्ति

इससे पहले, भारत में अमेरिका के नए राजदूत और दक्षिण-एशिया विशेष दूत नियुक्त हुए सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ की थी। ट्रंप ने कहा था कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, सबसे बड़ा देश है और यहाँ 1.5 अरब से ज्यादा लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री मोदी के साथ संबंध शानदार हैं।”

ट्रंप ने जोर दिया कि सर्जियो गोर का काम अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना होगा। उन्होंने बताया कि गोर निवेश बढ़ाने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात को बढ़ाने और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने में मदद करेंगे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान; बोले- “जांच के नतीजे जल्द सार्वजनिक होंगे, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*