जीएलए के मैकेनिकल विभाग में विश्वस्तरीय सम्मेलन

GLA Mathura

यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने फेडरल यूनिवर्सिटी रिओ ग्रान्डी दोसुल पोर्टो अलेग्रे ब्राजील के साथ मिलकर दो दिवसीय स्कोपस इंडेक्स इंटनेशनल कॉफ्रेंस आइसीएमएमई 2023 आस्पेक्ट आॅफ मेटेरियल्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया। सम्मेलन की शुरूआत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल ने मुख्य अतिथि प्रो. रंगन बनर्जी एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय करते हुए स्वागत किया।

कार्यक्रम के कन्वेनर डा. सुजीत कुमार वर्मा, डा. अनडेज्स जेबलोस मेंडीबुरू एवं डा. प्रदीप कुमार सिंह ने सम्मेलन का विषय प्रस्तुत की। बताया कि सम्मेलन में देश एवं विदेश के ब्राजील चिल्ली, लिथुआनिया, स्वीडेन सऊदी अरबिया से लगभग 385 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए, जिनमें से सिर्फ 260 पेपर्स को ही उत्कृष्ट पाया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. रंगन बनर्जी ने मैकेनिकल मैटेरियल्स के आर्थिक और सतत विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रो. बनर्जी ने सुझाव दिया कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ मुद्दों को कैसे हल किया जाय। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में नवीन खोजों के प्रति जागरूक रहने को आगाह किया। विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान एरोनोटिक्स के चीफ मैनेजर फरेन्द्र सिंह चौहान ने एयरक्राफ्ट रिलायबिलिटी, स्पेस और राकेट टेज्क्नोलॉजी पर आधारित विभिन्न परियोजनाओं को प्रदर्शित किया।

विशिष्ट अतिथि इंट्रार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर नवाज मल्लिकाकल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के उभरते और रणनीतिक क्षेत्रों जैसे उन्नत सामग्री विज्ञान इंजीनियरिंग, स्मार्ट विनिर्माण में प्रगति और औद्योगिक रोबोटिक्स में उनके अनुप्रयोगों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास पर जोर दिया।यूनिचर्म इंडिया कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर विजय चौधरी ने कहा कि दुनियां इंजीनियरिंग, डॉक्टर, शोधार्थियों और विद्धानों से समाधान ढूंढ रही है। वजह अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान भी इनके पास है।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने एस्पेक्टस आॅफ मैटेरियल्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि इंजीनियरिंग मैटेरियल साइंस के अंतर्गत आता है, इसके अंदर हम उन सभी मैटेरियल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*