World Cup 2019: पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, खेल जीतो और……

World Cup 2019, India Vs South Africa: विश्व  कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला मैच खेला. जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ग्राउंड पर पहुंची तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. ट्विटर पर उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. वर्ल्ड कप के 8वें दिन भारत ने अपना पहला मैच खेला. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.
South Africa vs India Live Cricket Score, World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, डिकॉक भी आउट

ग्राउंड पर उतरते ही पीएम मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत कर चुकी है. मेरी तरफ उनको शुभकामनाएं. उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट अच्छे क्रिकेट का गवाह बने और खेल भावना का जश्न मना सके. खेल भी जीतो और दिल भी…’

टीम इंडिया ने प्‍लेइंग इलेवन में मोहम्‍मद शमी के स्‍थान पर भुवनेश्‍वर को स्‍थान दिया है. केएल राहुल और केदार जाधव भी टीम में हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम में हाशिम अमला की वापसी हुई है. चोट के कारण लुंगी एनगिडी टीम से बाहर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात है.

World Cup 2019, IND vs SA: टीम इंडिया के पहले मैच पर मंडरा रहे बादल, जानें मौसम का हाल

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, डेविड मिलर, रैसी वैन डर डुसेन, जेपी डुमिनी, एन्डिले फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*