अमेरिकी दूतावास को बनाया निशाना: अफगानिस्तान में दो बड़े धमाके, तालिबान ने कहा—अमेरिकी मरेंगे

काबुल। अफगानिस्तान के परवान शहर में भीषण आत्मघाती विस्फोट के बाद एक और ब्लास्ट की खबर है। जानकारी अनुसार दूसरा धमाका काबुल के मैक्रोरीन 2 क्षेत्र में हुआ। इस दौरान मसूद स्क्वायर और अमेरिकी दूतावास के करीब ब्लास्ट हुआ। इससे पहले पहला धमाका राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली को निशाना बनाकर किया गया। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे की संख्या ज्यादा है। टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।

गनी के एक करीबी ने बताया कि राष्ट्रपति एकदम सही सलामत हैं। इस घटना की अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसके पीछे तालिबान का हाथ हो सकता है।गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि परवन विस्फोट एक आत्मघाती हमला था और हमलावर एक मोटरसाइकिल सवार था।

गनी की चुनावी रैली को इसलिए बनाया गया निशाना
जानकारी अनुसार मरने वालों और घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। दहशतगर्दों ने गनी की चुनावी रैली को निशाना बनाया ताकि ज्यादा से लोग घायल हो सके। इसका एक कारण 28 सितंबर को होने वाला चुनाव है। ध्यान रहे की आतंकी संगठन तालिबान नहीं चाहता कि देश में चुनाव हो। ऐसे में उसने गनी के रैली को निशाना बनाया है ताकि चुनाव सफल न हो। इससे पहले दो बार चुनाव टल चुका है।

तालिबान ने कहा था और अमेरिकी मरेंगे

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अमेरिकी सैनिक के मौत के बाद अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता को रद कर दिया था। इसके बाद तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वार्ता रद करने से और अमेरिकयों की जान जाएगी। इसके बाद से देश में लगातार धमाके हो रहे हैं और अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 9/11 की 18वीं बरसी पर अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*