संवाददाता
मथुरा। महाराष्ट्र और केरल में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर यहां भी चिंता होने लगी है। वजह भी वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) चल रहा है। मेला का प्रचार-प्रसार होने से देश के कई राज्यों समेत विदेशों से श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया है। इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र एवं केरल से आने वाले यात्रियों को सात दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।
यदि इन राज्यों से कोई यात्री चुपचाप मेला में आ गया तो क्या होगा। कोरोना संक्रमण रोगियों पर कैसे नजर रखी जाएगी। सीएमओ कार्यालय से जारी विज्ञप्ति को लेकर चिंता सताने लग गई है कि कहीं महाराष्ट्र और केरल से कोई यात्री साधु संतों और श्रद्धालुओं के बीच शामिल हो गया तो वृंदावन में कोरोना किस तरह फैलेगा, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है।
मथुरा में कोरोना संक्रमण के दो नए केस आए
मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के दो नए केस आए हैं। नए केसों के साथ जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 6837 पहुंच गई। इनमें से 113 रोगियों की मौत हो गई तो 6711 रोगी ठीक होकर घर पहुंच गए। अब एक्टिव केस-13 रह गए हैं।
Leave a Reply