चिंताजनक: केरल में 50% संक्रमित, अब कंट्रोल करने पहुंच रही केंद्र की टीम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अभी भी बना हुआ है। सबसे चिंताजनक स्थिति केरल की है। यहां पिछले 24 घंटे में 22000 से अधिक नये मामले मिले। यह देश का 50 प्रतिशत है। देश में बीत दिन 43 हजार नये मामले सामने आए। यानी पिछले 10 दिनों में पांचवीं बार 40 हजार से ऊपर नये मामले सामने आए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।

केंद्र भेजेगी 6 सदस्यीय टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया-सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में COVID मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए टीम COVID प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

केंद्र सरकार ने जताई चिंता
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-अफसोस की बात है कि केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। केरल में कोरोना बढ़ेगा तो उसके आसपास के इलाकों में भी बढ़ेगा। केंद्र सरकार केरल की पूरी मदद करेगी।

रिकवर कम, केस बढ़े
देश में पिछले 24 घंटे में 38 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। इस समय 3.97 लाख एक्टिव केस हैं। यह 77 दिन में सबसे अधिक है। केरल में इस समय सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। यहां 1.49 लाख एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में स्थिति सुधर रही है। यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6800 के करीब नये केस मिले। यहां 82 हजार एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में इस दौरान 286 लोगों की मौत हुई, जबकि केरल में 131 लोगों ने जान गंवाई। यानी इन दोनों प्रदेशों में सबसे अधिक मौतें हुईं। देश में बीते दिन 640 लोगों की मौत हुई।

देश में कोरोना का आंकड़ा
देश में अब तक 3.15 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं। 3.06 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.22 लोगों की मौत हुई है। 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है। 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई।

सोशल मीडिया पर केरल की आलोचना
कुंभ मेला नहीं, कांवड़ यात्रा नहीं, कोई चुना नहीं…फिर भी केरल कोविड 19 के मामलों में 50% का योगदान देता है। भगवान का शुक्र है कि बाजारू मीडिया के प्रचार के बावजूद भारत ने केरल मॉडल का पालन नहीं किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*