यमुना अथॉरिटी एक दिन में 96 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी कमाने का ऐसे इतिहास रचेगी

नोएडा। यमुना अथॉरिटी एक दिन में एक एग्रीमेंट से 96 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम की स्टाम्प डयूटी कमाने का इतिहास रचने जा रही है। आने वाले 2-4 दिन में अथॉरिटी में 2 कंपनियों के बीच यह एग्रीमेंट होने जा रहा है। एग्रीमेंट जेवर एयरपोर्ट की जमीन को लेकर हो रहा है। अभी तक किसानों से ली गई जमीन अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नाम की जाएगी। जमीन की कीमत को देखते हुए यमुना अथॉरिटी में यह एक बड़ा एग्रीमेंट माना जा रहा है।

नागरिक उड्डयन विभाग करेगा जमीन का एग्रीमेंट
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए हाल ही में किसानों से 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। यह जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के नाम से खरीदी गई थी। लेकिन नियमानुसार एयरपोर्ट का काम शुरु करने के लिए काम करने वाली कंपनी के नाम जमीन का एग्रीमेंट होना जरूरी है। इसी के चलते नियाल के नाम यह जमीन कर दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो नियाल के अफसरों ने एग्रीमेंट के मुताबिक जमीन की सभी खसरा-खतौनी का मिलान भी कर लिया है।

गौरतलब रहे एयरपोर्ट के लिए करौली बांगर गांव में 183 हेक्टेयर, कुरैब में 345, बीरमपुर 96, दयानतपुर 165, रन्हेरा 519, नंगलाशाहपुर 115 और मुंढेरा गांव की 43 हेक्टेयर जमीन लेने के साथ ही रोही गांव की जमीन भी ली गई है।

2024 में जेवर से भरी जाएगी पहली उड़ान
जानकारों के मुताबिक 2024 तक जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के रनवे अपना काम शुरु कर देंगे। जेवर एयरपोर्ट से पहला विमान 2024 में उड़ान भरेगा। ज्यूरिख कंपनी एयरपोर्ट का निर्माण करेगी. ऐसी चर्चा है कि एक खास प्रोजेक्ट को देखते हुए कंपनी एयरपोर्ट पर 2 की जगह 5 रनवे का निर्माण कर सकती है।

जेवर में होगी विमानों की मेंटिनेंस
जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। लेकिन इसके साथ ही यहां देश का सबसे बड़ा हवाई जहाजों की मरम्मत करने का वर्कशॉप एमआरओ (मेंटिनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहॉलिंग) हब भी बन रहा है। इसी के चलते जेवर एयरपोर्ट पर 2 नहीं 5 रनवे बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। गौरतलब रहे अभी तक हवाई जहाजों के इंजन की मरम्मत का काम ज़्यादातर खासतौर से सिंगापुर, श्रीलंका और दूसरे यूरोपीय देशों में कराया जाता है। लेकिन अब सरकार के इस कदम से एयर एवियशन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक बचत भी होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*