नेपाल में आज रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली मीडिया के हवाले से पता चला है कि विमान काठमांडू से पोखरा रहे एक विमान में 68 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे। जो विमान क्रैश हुआ वो यति एयरलाइंस का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा। एक और अहम बात सामने आई है। काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। जानकारी के मुताबिक, जहाज को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। पोखरा के सेती खोच में दुर्घटनाग्रस्त हुए जहाज में आग भी लगी। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Leave a Reply