
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी की खबर से कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया है। इस गिरफ्तारी से रालोद कार्यकर्ता हक्के बक्के रह गए। रालोद कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी को भाजपा की साजिश करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दिलू पट्टी मुड़लिया में चुनाव जीतने के लिये 20 अप्रेल को कराई गई दावत को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हमले में थाना प्रभारी लोकेश भाटी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को घायल हो गए थे। हमले की सूचना पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर समेत कई अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने हमला करने के आरोप में रालोद नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। फिर पुलिस ने दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया।
इस बीच रालोद के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार समेत कई और आरोपी न्यायालय की शरण में पहुंच गये। पंचायत चुनाव के कारण न्यायालय से अन्तरिम जमानत ले ली। शुक्रवार को अग्रिम जमानत के लिये याचिका दाखिल की गई। ं प्रभारी जिला जज कमलेश कुमार पाठक ने रालोद नेता योगेश नौहवार समेत चार आरोपियों को जमानत याचिका को निरस्त कर दिया। बताते हैं कि जेल में कई और आरोपियों की भी जमानत याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया। जमानत याचिका निरस्त होने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से उनके मथुरा स्थित राधापुरम स्टेट निवास की घेराबंदी कर नौहवार को गिरफ्तार कर लिया। रालोद के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी से जिले की राजनीति में गर्माहट आ गई है। यहां के कार्यकर्ताओं ने रालोद के युवराज जयंत चौधरी तक पूरा घटनाक्रम पहुंचा दिया है। अब देखना है कि इस गिरफ्तारी पर रालोद की अगली रणनीति क्या होगी।
Leave a Reply