सी एम योगी: एक गलत फैसला बढ़ाएगा भ्रष्टाचार

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि गलत व्यक्ति को चुनेंगे तो गाली खाएंगे। अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे तो यश मिलेगा। यह चुनाव देश की तकदीर बदलने वाला है। सोच-समझकर फैसला लेना होगा। देखना होगा कि देश को कौन मजबूत कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार की देरशाम सहजनवां के बूथ स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही सपा-बसपा पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गलत फैसला अगले पांच साल तक अराजकता, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी बढ़ाएगा। देश के अंदर तबाही आएगी। भ्रष्टाचारी देश की मजबूत नींव को खोखला कर देंगे। यूपी में जब सपा की सरकार थी तो किसानों को उपज का पूरा पैसा नहीं मिल पाता था। अब ऐसा नहीं है। किसान गेहूं लेकर जाता है तो उसके बैंक खाते में 1860 रुपये पहुंच जाते हैं। अब बिचौलिया राज नहीं है। 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है। सरकारी योजनाओं का लाभ सबको दिया गया है। किसी का जाति या फिर मजहब नहीं देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति सबका साथ सबका विकास है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*