![06](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/06-10-678x381.jpg)
दंगाइयों के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त हो रहे हैं। यूपी सरकार अब ड्रग माफियाओं पर भी दंगाइयों जैसी कार्रवाई करेगी। यानी उनकी अवैध संपत्ति जब्त होंगी, पोस्टर लगेंगे और बुलडोजर चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब और ड्रग्स के खिलाफ़ चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देने वाले सभी लोग देश के अपराधी हैं। इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए।
Leave a Reply