नई दिल्ली। कंगना रनोट भले ही एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड की क्ववीन कहलाती हैं लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता है। कंगना पर आरोप है कि वो ऋतिक की फिल्म को लेकर बैड पब्लिसिटी करवा रही हैं। बॉलीवुड में ये चर्चा है कि आनंद कुमार के ऊपर सुपर 30 के नाम पर देश भर से आने वाले परीक्षार्थियों से धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करने की पूरी प्लानिंग कंगना और उनकी टीम के ही दिमाग की उपज है। कहा जा रहा है कि कंगना ऋतिक रोशन की फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब करवा रही है। कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
इसी दिन कंगना के दुश्मन नंबर वन रितिक रोशन की फिल्म सुपर-30 भी सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है यानी 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रितिक और कंगना के बीच फिल्मी टक्कर फिक्स हो गई है। खबर है कि कंगना जान बूझकर रितिक की फिल्म सुपर-30 के मुक़ाबले अपनी फिल्म मणिकर्णिका रिलीज़ कर रही हैं। दो साल से हिट फिल्म की तलाश में भटक रही क्वीन ऋतिक के बहाने अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहती हैं।
Leave a Reply